Saturday, June 1, 2019

मोह - पाश



एक ओर से झोंका आया
भंवर जाल की तरह
माया का जंजाल
मोह - पाश का मायाजाल

आकांक्षाएं आकाश  छूती हुई
सपने फिर से मंडराते हुए
माया का जाल है
अथवा मोह - पाश जीवन का ?

विश्वविजेता जैसा अनुभव
रंगों भरी एक दुनिया
हिमालयों को छूने का जज़्बा
मोह - पाश का छल

अथक परिश्रम करने का हौसला
सब कुछ पा लेना  एक सांस में
एक ही क्षण में  समा जाना
यही है, यही है मोह - पाश ??