मेरा पहला राउंड स्क्वायर !
राउंड स्क्वायर एक ऐसी कांफ्रेंस थी जहाँ सभी बच्चे एकत्रित होकर अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन करते हैं। यहाँ पहले दिन ओपनिंग सेरेमनी हुई थी। जिसमें वॉलीबॉल के खिलाड़ी , श्री अभिजीत भट्टाचार्या ने स्पीच दी थी। दूसरे दिन हम सभी काज़ीरंगा नेशनल पार्क गए थे। वहाँ जीप सफारी और डॉक्टर शोनाली घोष द्वारा एक लेक्चर हमने सुना।
तीसरे दिन चाइल्ड राइट्स के एक कार्यकर्ता ने लेक्चर दिया जिसके बाद बेहद अच्छा असमिया खाना था और शाम को क्लोजिंग सेरेमनी थी। बहुत अच्छी सांस्कृतिक संध्या भी थी।
उसके कुछ वीडियो और फोटो यहाँ शामिल हैं।













































No comments:
Post a Comment