१. निक्षेपण का मतलब है :
किसी व्यक्ति अथवा कलंक को मिटाना तथा उन्हें सामान्य अवस्था में प्रस्तुत करना निष्कलंकीकरण करना होता है।
एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति को रोग के कीटाणु जाना
किसी रोग को जड़ से मिटाना
२. स्वास्थ्य सम्बन्धी सूचनाएं प्रसारित करने के तरीके हैं :
सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियान, स्वास्थ्य शिक्षा, चिकित्सक और रोगी के बीच वार्ता
चुप रहना, संपर्क न रखना, लोगों से कम मिलना
खाना न खाना, पानी कम पीना, कसरत न करना
३. स्वास्थ्य संवर्धन का मतलब है :
अपने स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण द्वारा स्वस्थ रहने की आदत डालना
स्वास्थ्य बढ़ाने के लिए दवाइयां खाना
स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाना
४. सकारात्मक मीडिया मनोविज्ञान मनोविज्ञान का उपक्षेत्र है जो मीडिया के सकारात्मक, संज्ञानात्मक, भावनात्मक तथा व्यवहार सम्बन्धी प्रभावों की मीडिया के माध्यम से जानकारी देता है.
हाँ
न
५. कलंक स्वास्थ्य - सम्बन्धी प्रसार में क्या मायने रखता है ?
यह किसी पर लगा ऐसा आक्षेप है जो बदनाम कर देता है
इससे रोगी ठीक हो जाता है
रोग मिटाने का एक आसान तरीक़ा है
६. 'दो बूँद ज़िन्दगी ' भारत में कौन से बीमारी को मिटाने का प्रोग्राम था :
पोलियो
कुष्ठ रोग
महामारी
७. ये फिल्में विभिन्न मामलों पर नए समाधान लेकर आयीं :
हिचकी - टोरेट्टे सिंड्रोम
पा - प्रोजेरिया
तारे ज़मीन पर - डिस्लेक्सिया
८. अन्तः वैयक्तिक संचार के कुछ उदाहरण हैं :
ध्यान लगाना, चिंतन करना, इष्ट देव से प्रार्थना करना
चिल्लाना, लड़ाई करना, दूसरे को मारना
बोलना, लिखना, पढ़ाई करना
९. अंतर - वैयक्तिक संचार है किन्ही दो लोगों के बीच बातचीत होना।
हाँ
न
१०. शारीरिक हाव - भाव , दूरी और छुअन किस प्रकार के संचार हैं :
अमौखिक संचार
मौखिक संचार
समूह संचार
No comments:
Post a Comment