नमस्कार
आपका स्वागत है BUTV पर। मैं हूँ रश्मि कुमारी...
और मैं हूँ नैवेद्य पुरोहित
(रश्मि)
नैवेद्य, मैं सोच रही थी कि अभी गर्मी आयी ही है और तापमान कुछ शहरों में छत्तीस डिग्री से ऊपर पहुँच रहा है। तो क्या इस गर्मी के लू के थपेड़ों से बचने के लिए तुमने कुछ तरीके अपनाये हैं ?
(नैवेद्य)
हाँ रश्मि , गरम लू और हवा से बचने के लिए कैंपस में काफी कुछ खाने - पीने का सामान बिकता है जैसे ठंडी लस्सी, फलों का जूस, कोल्ड कॉफ़ी और शेक। लेकिन तुमने कभी ध्यान दिया - हमारी कैंपस डायरी में और भी बहुत कुछ है जिससे हम मौसम का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
(रश्मि)
तुम कहीं सूरजकुंड मेले की बात तो नहीं कर रहे ? जहाँ हम सब वसंत ऋतू में गर्मी से पहले गए थे ?
(नैवेद्य )
हाँ , इस साल उस मेले की थीम थी - पूर्वोत्तर राज्य। हरियाणा के फरीदाबाद में हर साल
लगने वाले इस मेले में हस्तशिल्प, हथकरघा और कई अन्य चीजों के रूप में भारतीय विरासत की व्यापक विविधता को प्रदर्शित
की जाती रहीं है।सूरजकुंड मेला प्राधिकरण और हरियाणा पर्यटन के सहयोग से यह आयोजित
किया जाता है। यहां कई अविश्वसनीय लोक
प्रदर्शन देखने को मिलते है जो दर्शकों का शत प्रतिशत मनोरंजन करते हैं। आइए देखते हैं इस पर ये रिपोर्ट।
(रश्मि)
यह तो असम के एरी सिल्क की काफी लुभावनी कहानी थी। एक बुद्धिमान व्यक्ति ने
एक बार टिप्पणी की थी, “सभी कलाओं के कार्य कविता के रूप में हैं और उनके निर्माता
सभी कवि हैं।“ वह बुद्धिमान व्यक्ति प्लेटो था। खैर, मणिपुर, जो भारत के सुदूर
पूर्वोत्तर में इतना सुंदर और प्राचीन है कि आने वालों को यह अलौकिक लगता है। यदि
आप इतने भाग्यशाली हैं तो आपको अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार मणिपुर का अनुभव
ज़रूर करना चाहिए। धुंधली पहाड़ियाँ, चमकती झीलें, हरी-भरी घाटियाँ, बहती नदियाँ,
और गहरे जंगल मणिपुर राज्य के कुछ भव्य नज़ारे हैं लेकिन वे यात्रा करने के एकमात्र
कारण नहीं हैं। वहां की हस्तशिल्प कला भी अपने आप में महत्वपूर्ण हैं। पेश है उस पर ये रिपोर्ट
(नैवेद्य )
सूरजकुंड पर ही ये एक और रिपोर्ट हैं जहाँ हमें देखने को मिलता है एक और कलाकार का हुनर। इस रिपोर्ट में श्रेया प्रिय ने एक शिल्पकार से की ख़ास मुलाक़ात। साथ ही उसके काम को भी लोगों ने खूब सराहा।
(ब्रेक में रश्मि )
तो अभी तक इतना ही। अब वक़्त है एक ब्रेक का। ब्रेक के बाद देखिये एक गाँव की कहानी जहाँ हमारे छात्रों ने किया गाँव वासियों को जागरूक
(नैवेद्य )
और बताया उनको कुछ ख़ास।
(रश्मि )
ब्रेक के बाद आपका स्वागत है। सबसे पहले एक नज़र एक ऑटो एक्सपो पर जहाँ ग्रेटर नॉएडा में तरह तरह की गाड़ियां दिखाई गईं। लेकिन सबकी पसंदीदा रही मर्सीडीस जी वैगन
(ग्राफ़िक इन )
जो कि एक बड़ी कार है - पाँच सीटर छह सिलिंडर वाली इस कार
////चेंज
की लम्बाई 4606 मिलीमीटर, चौड़ाई लगभग 1980 मिलीमीटर , और व्हीलबेस 2850 मिलीमीटर है
////चेंज
इसका पावर स्टीयरिंग महत्त्वपूर्ण है
/////चेंज
और सुरक्षा के लिहाज़ से भी फायदेमंद है। .इसके ९ ऐयेरबैग हैं।
(नैवेद्य )
नज़र डालते हैं एक ऐसे फील्ड ट्रिप की जहाँ छात्रों को टीवी और रेडियो के दफ्तर ले जाया गया। यहाँ छात्रों ने टीवी की दुनिया के दिग्गजों से कुछ ख़ास गुर सीखे और रोज़मर्रा की ख़बरों को देखने और सम्पादन करने के तरीकों अवलोकन किया। पेश है काजोल की ये रिपोर्ट।
(रश्मि )
टाइम्स नाउ के दफ्तर के इस सफर के बाद हम जानते हैं किस तरह से कैंपस पर मनाया गया वैलेंटाइन डे। 14 फरवरी को चारों तरफ वेलेंटाइन वीक का माहौल था। कपल्स एक दूसरे के साथ सेलिब्रेशन का प्लान बना रहे थे । तो सुमित कुमार बातचीत करते हैं इसी विषय पर बेनेट यूनिवर्सिटी के छात्रों से।
(नैवेद्य )
आज के इस प्रतिस्पर्धा भरे माहौल में विद्यातियों को सफलता पाने
के लिए केवल किताबों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए
अपितु समावेशी विकास की ओर ध्यान देना चाहिए। इसी के महत्व को ध्यान में रख कर बेनेट
यूनिवर्सिटी अपने विद्यार्थियों के लिए फील्ड ट्रिप्स आयोजित करवाती है जिससे
कि छात्रों का व्यक्तिगत विकास हो सके और वास्तविक दुनिया के अनुभव से वे सीखे। ऐसी
ही फील्ड ट्रिप यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ लॉ और टाइम्स स्कूल ऑफ़ मीडिया ने अपने विद्यार्थियों
के लिए आयोजित की। जानते हैं कि छात्रों ने वहाँ कैसे जागरूक किया आसपास के गाँव वासियों को। ..
(रश्मि )
तो आज के लिए इतना ही। हमारा चैनल इसी तरह आपको अपडेट करता रहेगा।
(नैवेद्य )
और कैंपस डायरी में नयी कहानियों की खोज जारी रहेगी।
(एक साथ )
देखते रहिये बीयू टीवी। नमस्कार