संचार के मुख्य तत्त्वों में से ये नहीं है :
लेखन
प्रेषक
सन्देश
यह रिसीवर द्वारा प्रतिक्रिया है किसी सन्देश के लिए :
फीडबैक
मॉडल
थ्योरी
संचार तत्त्व की प्रक्रिया में ये तत्त्व सबसे पहले आता है :
स्रोत या संचारक
सन्देश
प्राप्तकर्ता
अन्तरवैयक्तिक संचार वह है जिसमें दो व्यक्तियों के बीच या एक व्यक्ति तथा समूह के बीच संचार होता है ?
हाँ
न
यह लोक मीडिया की मुख्या विशेषता नहीं है :
यह महँगा होता है और तकनीक - युक्त है
इसमें सांस्कृतिक क्षेत्र या लोग की भागीदारी है
इन्हें जनता विशेष के अनुकूल अपनाया जाता है
मीडिया अपनी खबरों द्वारा समाज के असंतुलन एवं संतुलन में बड़ी भूमिका निभाता है।
हाँ
न
इसमें सन्देश प्रेषक एवं सन्देश प्राप्तकर्ता एक ही होता है। यह कौन सा संचार है ?
आत्म संचार
समूह संचार
जन संचार
मॉडल गणितीय मॉडल का प्रतिपादन है।
शैनन एवं वीवर
ऑसगुड
एस एम सी आर
प्राचीनकाल में ये जनसंचार के सशक्त माध्यम थे:
धर्म ग्रन्थ और शिलालेख
टीवी
रेडियो
हिंदी पत्रकारिता मुख्य रूप से युगों में विभाजित है :
चार
तीन
दो
No comments:
Post a Comment